Pages

Monday, November 17, 2025

स्नातक एमएलसी चुनाव में कायस्थ समाज की रहेंगी अहम भूमिका

बांदा, के एस दुबे । कायस्थ समाज ने शहर के मोहल्ला मढ़िया नाका स्थित महामाई चित्रगुप्त मंदिर में बैठक की, जिसमें आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव में अपनी सहभागिता एवं प्रतिनिधित्व पर चर्चा की। ज्ञात हो की स्नातक एमएलसी चुनाव में मतदाता बनने का द्वितीय एवं अंतिम दौर 25 नवंबर से 10 दिसम्बर तक चलेगा। जिसमें कायस्थ समाज की सक्रिय भूमिका रही है। बैठक में चर्चा की गई कि कायस्थ समाज कलम दवात पूजन के लिए जाना जाता है। इस समाज में स्नातकों की संख्या की बाहुल्यता है। बैठक में वरिष्ठ और युवा लोगों ने इस बात पर बल दिया कि समाज ने अपने प्रत्येक सदस्य को स्नातक बनाया तो इससे न सिर्फ कायस्थ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे, बल्कि 40 विधान सभा में विकेंद्रित इस चुनावों में एक अच्छा सहयोग भी दे सकते हैं। बैठक में इस बात का भी उल्लेख हुआ कि


इस बार मतदाता सूची नाम जुड़वाने के लिए कायस्थ समाज के लोग अच्छी संख्या में आगे आ रहे हैं। इस अवसर पर आदित्य श्रीवास्तव, डीसी श्रीवास्तव, विजय निगम, नरेन्द्र सक्सेना, सिद्धार्थ सिन्हा, प्रमोद श्रीवास्तव राजा, लव सिन्हा, चारु चन्द्र खरे, राम जी श्रीवास्तव (रामू), विशाल श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, राजेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, सुबोधिनी भटनागर, हरवंश श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव, विमल निगम, अजय सिन्हा, आलोक निगम, अम्ब्रीश कुमार, आशुतोष खरे सहित अनेक कायस्थ उस्थिति रहे।


No comments:

Post a Comment