Pages

Saturday, November 15, 2025

अधिकार नहीं, बल्कि राशन पर निर्भर बनाना चाहती है सरकार : स्वामी प्रसाद मौर्य

अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकांर यात्रा लेकर पहुंचे तुर्रा गांव, सरकार पर किए हमले

बदौसा, के एस दुबे । अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा लेकर थाना क्षेत्र के तुर्रा गांव पहुँचे, जहाँ ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही। इस दौरान आयोजित जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमले किए। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 5 किलो राशन के नाम पर देश के 80 करोड़ गरीबों के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार लोगों को अधिकार नहीं, केवल राशन पर निर्भर बनाना चाहती है। श्री मौर्य ने कहा कि संविधान को बचाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है, क्योंकि भाजपा देश के संसाधनों,

संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य

सार्वजनिक संस्थानों को बेचने की नीति पर चल रही है। उनका आरोप है कि बिहार चुनाव में भाजपा ने खुलकर खेल किया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार में बहन-बेटियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। श्री मौर्या ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने में जुटी है और देश का धन निजी हाथों में जा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति, सुभाष, शादाब खान, भगवत प्रसाद, गुलाब वर्मा, मनीष कुशवाहा, दिलीप चौधरी, धनपत राम मौर्य, दिनेश चौधरी, बीडी मौर्या सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment