Pages

Tuesday, November 11, 2025

बांदा के कर्मचारियों से कराया जाए वंदे भारत ट्रेन का संचालन

बाँदा, के एस दुबे - स्टेशन पर मंगलवार को नॉर्थ सेंटर रेलवे एंपलाई संघ के नेतृत्व में बांदा के ट्रेन मैनेजर लोको पायलट और टीटीई स्टाफ ने वंदे भारत ट्रेन का संचालन बांदा के कर्मचारियों से कराए जाने की मांग करते हुए नारेबाजी की गई। वर्तमान में इस गाड़ी का संचालन बनारस और प्रयागराज स्टाफ द्वारा किया जा रहा है। कर्मचारी संगठन ने मांग की है कि बनारस और प्रयागराज के रेल कर्मियों द्वारा तो कई वंदे भारत गाड़ियों का संचालन किया जा

प्रदर्शन करते हुए संगठन के पदाधिकारी।

रहा है, लेकिन ब्रांच लाइन में पड़ने वाले बांदा के कर्मचारियों के लिए यह एकमात्र गाड़ी है। इसलिए इस गाड़ी के संचालन उन्हें मिलना चाहिए। इस विरोध प्रदर्शन में संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार वर्मा, सचिव अरुण दुबे सहित विनय श्रीवास्तव, देवेश कुमार, आरके सोनकर, रामनरेश, शारदा प्रसाद, अलीम बेग, मोहम्मद जुबेर, दिलीप कुमार मीणा, लखन कुशवाहा, रामविलास, चंदन कुमार, सुदेश सोनी सहित लगभग आधा सैकड़ा कर्मचारी शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment