Pages

Thursday, November 13, 2025

हेलमेट लगाने को तैयार नहीं शहरवासी, परिवहन विभाग कर रहा चालान

यातायात नियमों का पालन कराने के लिए आरटीओ कार्यालय की कारगुजारी

सड़क पर बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के दौड़ाए जा रहे वाहन

बांदा, के एस दुबे । यातायात माह के दौरान भी सड़क सुरक्षा के तहत नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। दोपहिया वाहन चालक जहां बिना हेलमेट के वाहन दौड़ा रहे हैं, वहीं चौपहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट लगाए स्टेयरिंग घुमा रहे हैं। संभागीय परिवहन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद यातायात नियमों का पालन नहीं हो पा रहा। संभागीय परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी रामसुमेर यादव ने चेकिंग करते हुए 48 दोपहिया वाहनों का चालान किया। गौरतलब हो कि बीते दिनों नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान चलाया गया था। यह अभियान शुरू हुआ तो पेट्रोल पंप संचालकों को घाटा महसूस होने लगा। पेट्रोल पंप संचालकों ने संभागीय परिवहन विभाग के इस अभियान की हवा निकाल दी। मसलन नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान परवान ही नहीं चढ़ सका। ऐसी स्थिति में

बिना हेलमेट स्कूली सवार छात्राओं को हिदायत देते पीटीओ रामसुमेर यादव।

संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी से बैठक के दौरान पेट्रोल पंप संचालकों के सहयोग न करने की बात कही थी। जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया था कि नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत बिना हेलमेट आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए, लेकिन जिलाधिकारी का यह आदेश भी पेट्रोल पंप संचालकों ने हवा में उड़ा दिए। एक माह तक चलाए गए इस अभियान को संभागीय परिवहन विभाग सफल नहीं बनाया जा सका। यातायात माह शुरू होने के साथ ही संभागीय परिवहन विभाग ने बिना हेलमेट व बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाने पर चालानी कार्रवाई शुरू की है। संभागीय परिवहन विभाग के पीटीओ ने चेकिंग के दौरान 48 दोपहिया वाहनों का चालान किया। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन और बिना सीट बेल्ट के चौपहिया वाहन चलाते पाए जाने पर चालान किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment