जगाई आत्मविश्वास की चिंगारी
किशोरों के व्यक्तित्व विकास की नई उड़ान
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में किशोर-किशोरियों के व्यक्तित्व विकास को नई दिशा देने वाली जीवन कौशल आधारित एक दिवसीय कार्यशाला ने ग्रामीण अंचलों में उत्साह और सीख का अनोखा वातावरण तैयार किया। ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड की जाग्रति परियोजना के तहत रामनगर और शिवरामपुर ब्लॉक के भभेट, रगौली, रुपौली, बड़ेवरा, बिहारा, देयुधा, इटखरी, साईंपुर और परसौजा समेत कई गांवों में यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण आयोजित हुआ। दिल्ली ऑफिस से आए प्रशिक्षक ईश्वर सिंह ने जीवन कौशल से जुड़े संवाद कला, निर्णय क्षमता, समस्या-समाधान तकनीक और टीमवर्क को किशोरों की समझ के अनुरूप गतिविधियों और खेलों के माध्यम से समझाया। उन्होंने बताया कि किसी भी समस्या का समाधान शांत मन से निकलता है, जबकि
![]() |
| कार्यक्रम में मौजूद किशोर |
जल्दबाजी उलझनों को बढ़ाती है। हैंडबॉल सहित कई आउटडोर गेम्स ने प्रतिभागियों में जोश, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना बढ़ाई। कार्यशाला में उत्साहपूर्ण भागीदारी ने आयोजन को जीवंत बना दिया। इस दौरान जिला समन्वयक राजीव कुमार पाठक, खंड समन्वयक विकास पांडेय, विनोद कुमार पांडेय, ओआरडब्ल्यू पल्लवी, रीतू, उजाला सहित कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम किशोरों के व्यक्तित्व में निखार लाने में अत्यंत उपयोगी हैं और इनका निरंतर आयोजन होना चाहिए।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment