बदौसा, के एस दुबे । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बुधवार को कस्बा के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित बदौसा एवं बरछा (ब) के स्वास्थ्य उपकेंद, आयुष्मान केंद्र एवं दो टीकाकरण सेंटरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अस्वस्थता के कारण अनुपस्थित चिकित्साधिकारी एवं सेवानिवृत फार्मासिस्ट के स्थान पर शीघ्र ही चिकित्साधिकारी एवं फार्मासिस्ट की नियुक्ति किए जाने की बात कही और साफ-सफाई के निर्देश दिए। सीएम्रओ डाॅ. विजेंद्र सिंह ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने के उपरांत कस्बे के पौहार तिराहे पर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया। यहां लोगो ने उपकेंद्र में बाउंड्रीवल का निर्माण न होने से हाइवे से सटी उपकेंद्र की बेशकीमती जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत करते हुए जमीन का सीमांकन कराकर बाउंड्रीबाल का निर्माण
![]() |
| निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी |
कराए जाने की मांग की। उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि लगभग दो वर्ष पहले राजस्व टीम ने उपकेंद्र की जमीन का सीमांकन कर चार अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ अतर्रा तहसील से अवैध कब्जा हटा लेने की नोटिस भी जारी हुई थी, परंतु अग्रिम कार्यवाही नहीं हुई। सीएमओ ने तत्काल नरैनी अधीक्षक से संपर्क कर अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि बाउंड्रीबाल निर्माण के लिए इस्टीमेट बनवाकर शासन को भेजा जाएगा। सीएमओ ने बताया कि बरछा (ब) के स्वास्थ्य उपकेंद्र में अवैध कब्जा पाया गया है। उन्होंने कस्बे के आयुष्मान सेंटर का भी निरीक्षण किया, जहां सीएचओ नीलम सिंह उपस्थित मिली। कस्बे के नदी टोला में बुधवार को चल रहे टीकाकरण सेंटर में महिला स्वास्थ्य कर्मी निशा सिंह को टीकाकरण करते पाया गया।

No comments:
Post a Comment