खेल की धूप में चमके नन्हें सितारे
स्पोर्ट्स मीट में उभरे नए चौंपियन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूट इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स मीट ने कर्वी के मैदान को ऊर्जा, उमंग और प्रतियोगिता के रंगों से भर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि शिक्षा की तरह खेल भी बच्चे के व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मजबूत धुरी है। खेलकूद से अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सामूहिकता और आत्मविश्वास जन्म लेता है, जो जीवन की हर परीक्षा में साथ देता है। मैदान में बच्चों की प्रतिभा कुछ इस अंदाज में चमकी कि दर्शक तालियां बजाते थक गए। बालिका वर्ग में विधि पटेल ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस के दम पर चौंपियनशिप जीती, जबकि बालक वर्ग के चौंपियन बने अनुराग तिवारी। लंबी कूद में विधि पटेल और रेहान खान
![]() |
| स्पोर्ट्स मीट के झंडारोहण में मौजूद पूर्व सांसद |
अव्वल रहे। भाला फेंक में निशा और हैप्पी ने बाजी मारी, जबकि गोला फेंक में शिवानी ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया। 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में विधि और अनुराग की जोड़ी ने मैदान में अपना दबदबा बनाए रखा। समापन अवसर पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश तिवारी ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल मानसिक विकास की सबसे बड़ी प्रयोगशाला है। जो जीते हैं, वे आगे बढ़ें और जो नहीं जीते- वे और मजबूत होकर लौटें। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक अशोक कुमार जायसवाल और व्यवस्थापिका कादंबरी ने किया। निर्णायक मंडल और स्टाफ की टीम- प्रेमचंद, भरत तोमर, श्रीकेशन, श्याम सुंदर, विनय, प्रियांकित, अभिषेक, धनंजय, पूजा, राजकुमार समेत कई शिक्षकों ने आयोजन को यादगार बना दिया।

No comments:
Post a Comment