Pages

Tuesday, November 11, 2025

विदिशा भूषण के हौसले ने बढ़ाया उत्साह, सम्प्रेक्षण गृह मे बाल दिवस बना जीत व जज्बे की मिसाल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में बाल दिवस सप्ताह का समापन उत्साह, उमंग और ऊर्जा के माहौल में मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट सुश्री विदिशा भूषण ने उपस्थित होकर बालकों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर आयोजित 50 मीटर, 100 मीटर, 400 मीटर दौड़ व नींबू रेस में बच्चों ने अपने जोश और जज््बे से सबका दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं, जो शरीर को स्वस्थ और मन को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए

राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में मौजूद मुख्य अतिथि

निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक वीर सिंह ने किया। परामर्शदाता सदस्य, शिक्षकगण व कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न इस आयोजन के अंत में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। सम्प्रेक्षण गृह का प्रांगण आज खेल, उमंग और मुस्कुराहटों की गूंज से भर उठा।


No comments:

Post a Comment