ठंड पर तैयारियों की समीक्षा
गौशालाओं में 55,904 मवेशी संरक्षित
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में गौशाला प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक डीएम चेंबर में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल आठ बृहद गौशालाएँ संचालित हैं, जबकि खरसड़ा की गौशाला निर्माणाधीन है। एक नई गौशाला के निर्माण पर लगभग एक करोड़ 60 लाख 12 हजार रुपये की लागत आती है। उन्होंने बताया कि मऊ के गाहुर और रामनगर क्षेत्र में भूमि चिह्नित कर ग्राम सभा प्रस्ताव भी पूरा हो चुका है, जहाँ करीब एक हजार पशुओं के संरक्षण की योजना है। वर्तमान में जनपद की गौशालाओं में 55,904 मवेशी संरक्षित हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चारा, स्वच्छ पानी, चिकित्सीय सुविधा और
![]() |
| गौशालाओं की समीक्षा बैठक लेते डीएम |
सफाई व्यवस्था किसी भी स्तर पर प्रभावित न हो। ठंड को देखते हुए गौशालाओं में त्रिपाल और टिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जमीन वाली गौशालाओं में नेपियर घास लगाने और किसानों से चारा अनुबंध करने पर भी जोर दिया गया, ताकि हरे चारे की कमी न हो। गौशालाओं से प्राप्त गोबर को जैविक खाद में बदलकर राजस्व प्राप्ति का सुझाव भी दिया गया। चरवाहों का भुगतान समय से करने और सोशल मीडिया शिकायतों पर तत्परता से जवाब देने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment