कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा इंटर-हाउस प्रतियोगिताओं के क्रम में शनिवार को सेमेस्टर सत्र का अंतिम इंट्राम्यूरल रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता चार हॉउस के मध्य खेली गई जिसमें लगभग 138 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विभागाध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार यादव , क्रीड़ा सचिव निमिषा सिंह कुशवाहा एवं इंट्राम्यूरल सचिव अभिषेक मिश्रा द्वारा फीता खोलकर किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच भगत सिंह हाउस और आज़ाद हॉउस के मध्य खेला गया जिसमें भगत सिंह हाउस ने तीन राउन्ड में से दो राउन्ड जीतकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया ।
समापन समारोह में डॉ प्रभाकर पांडे एव अभिषेक मिश्रा द्वारा सभी विजेता एव उपविजेता खिलाडियों को मेडल पहनाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सौरभ तिवारी, राहुल दीक्षित, अश्वनी मिश्रा, मोहित तिवारी एवं विभाग के अन्य कोच उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के मध्य इंट्राम्यूरल कमेटी और विभाग के मध्य मैत्री मैच खेला गया जिसमें विभाग की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की।

No comments:
Post a Comment