Pages

Monday, December 29, 2025

160 बिजली उपभोक्ताओं ने जमा किया 6.50 लाख बकाया

पीलीकोठी विद्युत उपकेंद्र में लगा शिविर

बांदा, के एस दुबे । पीली कोठी स्थित विद्युत उपकेंद्र में छूट का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ता मौजूद रहे। इस दौरान 160 लोगों ने बिजली बिल राहत योजना का लाभ प्राप्त किया, जिन्हें लगभग 6.50 लाख रुपए के बिजली बिल में छूट प्राप्त हुई। पीलीकोठी विद्युत उपकेंद्र में लगाए गए दोनों काउंटरों पर बिजली बिल राहत योजना का लाभ लेने के लिए विद्युत उपभोक्ताओं की भारी भीड़ रही, जिसमें सभी को छूट का लाभ बिलों में दिया गया। कुल मिलाकर 160 विद्युत उपभोक्ता लाभांवित हुए। पीलीकोठी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता वीके पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण की योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अब मात्र दो दिन शेष रह गए हैं।

बिजली शिविर में मौजूद उपभोक्ता।

प्रथम चरण में सर्वाधिक छूट है, जिसके तहत बिजली बिलों के ब्याज में 70 फीसदी छूट दी जा रही है तथा मूलधन में भी 25 फीसदी की छूट हैं। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ता इस छूट का लाभ 30 और 31 दिसम्बर तक प्राप्त करें। बताया कि पहली जनवरी से शुरू हाे रही दूसरे चरण की योजना में ब्याज में 70 फीसदी की छूट तो रहेंगी ही लेकिन मूलधन में 25 फीसदी की जगह केवल 20 फीसदी की ही छूट मिलेगी। अवर अभियंता श्री पांडेय ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह योजना के तहत दी जा रही छूट का लाभ ले। उन्होंने कहा कि छूट का लाभ अपने मोबाइल से भी आनलाइन जमा कर रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment