ग्यारह सदस्यीय आयोजन समिति का गठन, संयोजक बनाए
फतेहपुर, मो. शमशाद । छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों की एक बैठक लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज पनी में संपन्न हुई। जिसमें ग्यारह सदस्यीय आयोजन समिति का गठन कर संयोजक बनाया गया। जिसमें बुद्धराज धाकडी, शैलेंद्र शरन सिंपल, स्वरूप राज सिंह जूली, विवेक श्रीवास्तव, दिलीप पटेल, भूपेंद्र सिंह, नदीमउद्दीन पप्पू, दिनेश शर्मा, जैद अहमद, बाबूराम बाल्मीकि, कुलदीप भदौरिया को संयोजक बनाया गया।
![]() |
| बैठक करते छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी। |
बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने कहा कि 1961 में महात्मा गांधी डिग्री कालेज की स्थापना हुई थी उसके उपरांत छात्र संघ चुनाव प्रारंभ हुए थे। पूर्व छात्र संघ के पदाधिकारियों का अपने-अपने क्षेत्र में व्यस्तता के कारण एकत्रीकरण नहीं हो सका। अब सभी को चिन्हित कर एक मंच में लाकर सम्मानित किया जाएगा। छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व छात्र संघ के पदाधिकारियों को संगठित करके 22 जनवरी को एक बडा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिससे सभी को एक मंच में लाया जा सके। उन्होंने सम्मान समारोह कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी को जिम्मेदारियां दी। बैठक में संजय सचान, घनश्याम पाल टक्करी, अतुल सिंह यादव, दीपक कुमार डब्लू, प्रदीप साहू, उमेश मौर्या, सत्येंद्र गुप्ता, सुरेंद्र पाठक, अतहर अहमद, अजय सिंह, संदीप सिंह आदि रहे।

No comments:
Post a Comment