Pages

Thursday, December 11, 2025

जवाहर नवोदय में सीट की जंग, 3415 परीक्षार्थी 13 दिसम्बर को उतरेंगे मैदान में

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह प्रवेश परीक्षा 13 दिसम्बर को दस परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 3,415 बच्चों की किस्मत दांव पर होगी। मानिकपुर नवोदय के प्राचार्य राजेश बाबू ने बताया कि परीक्षा सुबह 11ः30 से 1ः30 बजे तक पहली पाली में होगी और सभी परीक्षार्थियों को एक घंटा पूर्व केन्द्रों पर उपस्थित होना अनिवार्य है। कर्वी के चित्रकूट इंटर कॉलेज में 613, मानिकपुर के दो केन्द्रों पर 456,


ऐंचवारा में 341 और मऊ क्षेत्र के दो केन्द्रों पर 590 बच्चे परीक्षा देंगे। पहाड़ी क्षेत्र में 712 बच्चे, जबकि रामनगर क्षेत्र के 703 परीक्षार्थी राजापुर और छीबों के केन्द्रों में परीक्षा देंगे। जिले में सीटों के लिए इस बार कड़ा मुकाबला रहने वाला है।


No comments:

Post a Comment