Pages

Saturday, December 13, 2025

सीएम सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 385 जोड़े

विभिन्न विकास खण्डों में हुआ आयोजन, जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

फतेहपुर, मो. शमशाद । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विभिन्न स्थलों पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल जनपद में विधानसभा क्षेत्र खागा में ग्राम सधुवापुर मजरे पौली स्थित प्लांट मैदान, विकास खण्ड धाता फतेहपुर, विधानसभा क्षेत्र सदर में द रायल गोर्डेन मैरिज हाल हसवा मोड वि०ख० हसवा फतेहपुर, एवं अनु श्री मैरिज लॉन जगतपुर आदिल नियर सातमील वि०ख० भिटौरा शामिल रहा। विकास खण्ड धाता में 84 जोडे, विकास खण्ड विजयीपुर में 72 जोड़े, विकास खण्ड हसवा में 53 जोड़े, विकास खण्ड भिटौरा 112 में जोड़े, नगर पंचायत खागा में 37 जोडे, नगर पंचायत किशनपुर में एक जोडा, नगर पंचायत कारीकान धाता में 14 जोड़े व नगर पंचायत खखरेरू में 12 जोडे कुल 385 जोड़ो का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से सामूहिक विवाह हुआ।

धाता में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मंचासीन खागा विधायक व अन्य। 

सामूहिक विवाह समारोह में जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित सभी जोडों को आशीर्वाद एवं वैवाहिक समाग्री का वितरण किया। प्रत्येक जोड़े को शासकीय उपहार के रूप में वधु हेतु पांच साडी ब्लाउज सहित पांच पेटीकोट, चुनरी, चांदी की बिछिया, चांदी की पायल, वैनिटी किट, लाल चूड़ी दो दर्जन, कंगन चार पीस, सिन्हौरा वर हेतु पैन्ट शर्ट का कपड़ा, फेटा/मगछा, डिनरसेट, पांच लीटर का प्रेशर कुकर, कढ़ाही, ट्रॉली बैग, दीवाल घड़ी, सीलिंग फैन, आयरन प्रेस, कूल केज (10 ली०), डबल बेड का चद्दर, पिलो कवर, कंबल दो नग, गद्दा दो कवर सहित, तकिया दो, इन्सुलेटेड हॉट स्पॉट व मिठाई एवं ड्राई फ्रूट आदि सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम स्थल ग्राम सधुवापुर मजरे पौली स्थित प्लान्ट मैदान वि०ख० धाता में कृष्णा पासवान विधायक खागा, ब्लाक प्रमुख धाता, ब्लाक प्रमुख विजयीपुर, अध्यक्ष नगर पंचायत खागा, अध्यक्ष नगर पंचायत धाता, अध्यक्ष नगर पंचायत किशनपुर, अध्यक्ष नगर पंचायत खखरेरू, प्रवीण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष बुंदेलखंड राष्ट्र समिति, आदित्य त्रिवेदी, विमलेश पाण्डेय, दीपक पासवान, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), उपजिलाधिकारी खागा, परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए०, जिला पंचायतराज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी धाता, खण्ड विकास अधिकारी विजयीपुर, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत खागा, अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत धाता, अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत किशनपुर, अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत, खखरेरू फतेहपुर, कार्यक्रम स्थल द रायल गोर्डेन मैरिजहाल हसवा मोड वि०ख० हसवा में विकास पासवान ब्लाक प्रमुख हसवा, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, तहसीलदार सदर, खण्ड विकास अधिकारी हसवा, एवं कार्यक्रम स्थल अनु श्री मैरिज लॉन जगतपुर आदिल नियर सातमील वि०ख० भिटौरा में अमित तिवारी ब्लाक प्रमुख भिटौरा, अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी जिला पंचायत सदस्य, राम किशोर जिला पंचायत सदस्य, अभिजीत भारती अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उपजिलाधिकारी सदर, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त स्वतः रोजगार, खण्ड विकास अधिकारी भिटौरा ने पहुंच कर सभी नवदम्पतियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। सभी विवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र देकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की प्रशंसा की और कहा कि सभी नवदम्पत्ती आपस में प्रेम भाव एवं आपसी सहयोग से रहें।


No comments:

Post a Comment