Pages

Friday, December 5, 2025

वन ट्रिलियन अर्थव्यवस्था लक्ष्य पर फोकस, जीबीसी-5.0 को लेकर जिलाधिकारी की अहम बैठक

741 करोड़ के प्रस्ताव तैयार 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में जीबीसी-5.0 के आयोजन को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक में जिले के लगभग हर विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आगामी दिसंबर 2025 में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को किसी भी स्तर पर औपचारिकता न बनने दिया जाए। प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी ने ऊर्जा, आईटी, यूपीएसआईडीए, पर्यटन, आवासन, उद्योग, चिकित्सा शिक्षा, नगर विकास, पशुपालन, हैंडलूम, कौशल विकास और डेयरी विकास जैसे विभागों के अधिकारियों को तैयारियों की सटीक प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कहा गया कि राज्य को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए निवेश

बैठक में मौजूद अधिकारीगण 

प्रोत्साहन और परियोजना क्रियान्वयन पर जिलों को तेज और परिणाममुखी कार्रवाई करनी होगी, ताकि प्रदेश की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस छवि मजबूत हो सके। जीबीसी-5.0 के लिए जनपद से 741 करोड़ रुपये के प्रस्ताव भूमि पूजन के लिए तैयार बताए गए, जबकि जीबीसी-4 के 6424 करोड़ के प्रस्तावों में से 35 इकाइयाँ 431 करोड़ के निवेश के साथ कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर चुकी हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीएन पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके पांडेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment