Pages

Saturday, December 6, 2025

चित्रकूट चैलेंज कप के पुरुष वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में मैहर ने बांदा को 80 रनों से हराया

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : जिला मुख्यालय के सोनेपुर स्थित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की स्मृति में चल रहे नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप 2025 के पुरुष वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल मैच शनिवार को मध्य प्रदेश की मैहर ने उत्तर प्रदेश की बांदा के बीच हुआ। जिसमें मैहर ने बांदा को 60 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच का शुभारंभ डीआरआई के जन शिक्षण संस्थान निदेशक अनिल सिंह तथा वरिष्ठ क्रिकेटर सौरभ त्रिपाठी व अश्विनी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैहर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आकर्ष के 55 गेंदों में बनाए गए शानदार 106, दानिश के 32 एवं रजनीश के 19 रनों के योगदान से चार विकेट खोकर 200 रनों का विशाल स्कोर बनाया। बांदा


की ओर से मानस को दो एवं शशांक एवं अनुज को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। जवाब में बांदा की टीम रवि कुमार के 30 एवं शशांक लटोरिया सहित अन्य खिलाडियों के रनों की संघर्षशील पारी के बावजूद 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 140 रन ही बना सकी। आकर्ष सिंह को चार जबकि अनिल को दो सफलताएं प्राप्त हुई। मैच में शानदार शतक के साथ चार विकेट प्राप्त करने वाले मैहर के आकर्ष सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अंपायर प्रवीण तिवारी व राहुल धुरिया, कमेंटेटर सर्वेश निगम व संतोष धुरिया तथा स्कोरर शशि भूषण सिंह रहे। इसी क्रम में रविवार को सद्भावना मैच जिलाधिकारी एकादशएवं नागरिक एकादश के मध्य खेला जाएगा।


No comments:

Post a Comment