Pages

Monday, December 8, 2025

चित्रकूट चैलेंज कप में जबलपुर की गरज, गेंदबाजों ने कानपुर को 82 पर रोका

जबलपुर ने 7 विकेट से जीतकर मारी बाजी 

सेमीफाइनल का रास्ता हुआ आसान 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । स्थानीय जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट और चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी द्वारा आयोजित राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख स्मृति चित्रकूट चौलेंज कप-2025 के पूल बी के पहले मुकाबले में जबलपुर ने कानपुर को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में शानदार प्रवेश किया। मुकाबले से पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिनेश प्रसाद मिश्रा, विशेष अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, राष्ट्रीय रेफरी डॉ तुषार कांत शास्त्री सहित कई गणमान्यजनों ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच का शुभारंभ किया। टॉस जीतकर जबलपुर ने पहले गेंदबाजी चुनी और अपनी सटीक लाइनदृलेंथ से कानपुर को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 82 रन तक सीमित कर दिया। कानपुर की ओर से केवल शिवम गिरी (24) ही कुछ

मैच में उत्कृष्टं प्रदर्शन करते जबलपुर के खिलाडी 

संघर्ष दिखा सके। जबलपुर की ओर से आदित्य ने घातक स्पेल डालते हुए 4 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि शुभम को दो और देवांश, देवराज व आरव पटेल को एक-एक सफलता मिली। जवाब में जबलपुर ने 83 रन का लक्ष्य महज 12 ओवर में 3 विकेट पर आसानी से हासिल कर लिया। यश यादव (36), साहिल ठाकुर (19) और यश रजक (15) ने टीम को जीत तक पहुँचाया। शानदार गेंदबाजी के लिए आदित्य वर्मन मैन ऑफ द मैच चुने गए। कल पूल बी का अगला मुकाबला धौलपुर बनाम ललितपुर के बीच होगा।


No comments:

Post a Comment