Pages

Thursday, December 18, 2025

जन्म शताब्दी समारोह में प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम

महिला महाविद्यालय में अटल जन्म शताब्दी समापन समारोह आयोजित

बांदा, के एस दुबे । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के समापन अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संदर्भ में निश्चित की गई रूपरेखा के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता, समारोहिका डॉक्टर सबीहा रहमानी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के समापन अवसर पर उच्च शिक्षाधिकारी के निर्देशानुार आयोजित किए जाने विविध कार्यक्रमों की श्रंखला में गुरूवार को महाविद्यालय में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं पर आधारित काव्य पाठ का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 19 दिसंबर दिन

समारोह को संबोधित करते हुए अतिथि

शुक्रवार को ज़िला स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता एवं माध्यमिक शिक्षा के छात्र/छात्राओं के लिए निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता विषय अटल बिहारी वाजपेयी एवं सुशासन दिवस" का आयोजन किया जाएगा। 25 दिसंबर को जनपद के प्रशासनिक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निबंध एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में पुरुस्कृत छात्र/छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा तथा ज़ला कलक्ट्रेट सभागार में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "भारत रत्न" से विभूषित अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों पर आधारित विचार-गोष्ठी का आयोजन की घोषणा की जायेगी। इस अवसर पर प्राध्यापक प्रोफेसर जितेंद्र कुमार, डॉक्टर जेपी सिंह, डाक्टर संजीव गुप्ता, डॉक्टर मोहम्मद अफ़जल, डॉक्टर जयकुमार चौरसिया, डॉक्टर आदित्य प्रताप सिंह, डॉक्टर आलोक कुमार भरद्वाज, डॉक्टर सचिन मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सबीहा रहमानी द्वारा किया गया।


No comments:

Post a Comment