Pages

Friday, December 5, 2025

ऑनलाइन उपस्थिति व अतिरिक्त कार्यों पर संघ ने सीएम को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने सचिवों पर बिना संसाधन के लगातार बढ़ाये जा रहे कार्यभार, ऑनलाइन उपस्थिति की अव्यवहारिक प्रणाली और बाहरी विभागों के दबाव के खिलाफ शुक्रवार को मुख्य सचिव को विस्तृत ज्ञापन सौंपा। संघ ने कहा कि सचिव ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं, मगर उन्हें फील्ड आधारित कार्य प्रकृति के विपरीत कार्यालय-आधारित ऑनलाइन उपस्थिति के लिए बाध्य किया जा रहा है।

विरोध दर्ज कराते सचिव।

ज्ञापन में सचिवों से कराए जा रहे 29 से अधिक विभागीय कार्यों, निजी मोबाइल में थर्ड पार्टी ऐप की अनिवार्यता से निजता उल्लंघन के खतरे, संसाधन विहीन लक्ष्य-आधारित कार्य प्रणाली, अवकाश व रात्रिकालीन मीटिंग्स का दबाव, वाहन व मोबाइल भत्ते की कमी, शैक्षिक योग्यता व पदोन्नति विसंगतियों समेत दस प्रमुख बिंदुओं पर तत्काल निर्णय की मांग की गई है। संघ ने स्पष्ट कहा कि एकरूपता और संसाधन उपलब्ध होने तक ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली स्थगित की जाए, अन्यथा सचिव संवर्ग ग्रामीण योजनाओं के क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण में प्रभावित होगा। संघ ने शासन से संवाद स्थापित कर तर्कसंगत समाधान की तत्काल मांग की है। जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, दीप्ति सिंह, हिमांशु कुमार, बलराम शर्मा, आकाश पाल, पवन कुमार, जितेंद्र राजकुमार, सत्येंद्र कुमार, अश्वनी मौर्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment