ठंड और भूख से मर रहे गौवंशों पर जताया आक्रोश
नरैनी, के एस दुबे । जनपद की अलग-अलग गोशालाओं में गौवंशाें की लगातार हो रही मौतों से विश्व हिंदू गोरक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है और प्रशासन से इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चन्दौर स्थित गौशाला के निकट गौवंशों के 13 टैग व 5 गौवंशों के मृत पाए जाने की सूचना पर गोरक्षक यहां पहुचे थे। गौरक्षक सोनू करवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिम्मेदारो ने कड़ाके की ठंड से गौवंशों को बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए है। उन्हाेंने बताया कि गौशाला से लगभग 500 मीटर की
![]() |
| गोवंशों का हाल देखते पदाधिकारी। |
दूरी पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे रोड के किनारे कुल 13 टैग पाए गए, जिनमें से 5 मृत गौवंश खुले में पड़े हुए मिले है। गोवंश की मौत को लेकर जब ग्राम प्रधान चन्दौर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क किनारे मिले टैग गौशाला के नहीं हैं। गौरक्षा प्रकोष्ठ की टीम ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने भी लगातार गौशालाओं में ठंड और भूख से मर रहे गौवंशों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की बात कही है।

No comments:
Post a Comment