Pages

Monday, December 29, 2025

धाता नगर पंचायत भवन का विधायक ने किया शुभारंभ

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । धाता नगर पंचायत भवन का सोमवार को खागा विधायक कृष्णा पासवान ने फीता काटकर किया। शुभारंभ के मौके पर उहोंने कहा कि इस नवनिर्मित भवन के बनने से अधिकारी कर्मी एक छत के नीचे रहकर काम करेंगे। नगर पंचायत के निर्वाचित समस्त वार्डा के सभासदों व क्षेत्र के सम्मानित कार्यकर्ताओ को

उद्घाटन समारोह को संबोधित करतीं विधायक कृष्णा पासवान।

धाता नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने माला व मोमेंटों देकर सम्मानित किया। इस मौके पर खागा चेयरमैन गीता सिंह, खखरेरु चेयरमैन ज्ञानचंद्र केसरवानी, किशनपुर चेयरमैन सुरेंद्र सोनकर, धाता के क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता राजू सरोज, अवधेश मिश्रा, सभासद आदि लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment