जरूरतमंदों को सस्ती दरों पर मिलेंगी दवाइयां
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के जीटी रोड सरांय स्थित शिफा फार्मेसी मेडिकल स्टोर का शुक्रवार को व्यापार मंडल मिश्रा गुट के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं स्क्रेप संघ के जिलाध्यक्ष जलाल उद्दीन ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात जलाल उद्दीन के पुत्र व मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर अल फिरोज ने बताया कि उन्होने जरूरतमंदों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही इस प्रतिष्ठान को स्थापित किया है। उन्होने कहा कि कोई भी जरूरतमंद यहां आकर सस्ती दरों पर दवाएं ले सकता है। उद्घाटन के दौरान व्यापार मंडल के प्रदेश
![]() |
| मेडिकल स्टोर का फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथि। |
उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, पीएनबी बैंक मैनेजर इशांक अवस्थी ने मेडिकल स्टोर संचालक को सफलता का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सुनील शुक्ला, सर्वेश श्रीवास्तव, शाकिब अली, डा0 अमित परिहार, सईद अहमद, राशिद, गयास, अरमान, कासिफ, ताहिर, आतिफ, राहत, इलियास अहमद, आफताब अहमद, असलम भी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment