Pages

Thursday, December 11, 2025

वोट चोरी के आरोपों के बीच कांग्रेस ने दिल्ली रैली हेतु कार्यकर्ताओं को किया लामबंद, रणनीति बैठक संपन्न

महारैली में बड़ी भागीदारी का दावा 

सत्ता के खिलाफ संघर्ष का ऐलान 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दिल्ली के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रस्तावित महारैली को लेकर चित्रकूट में तैयारियों का दौर तेज हो गया है। पुरानी बाजार स्थित करवरिया लॉज में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा सरकार वोट चोरी कर सत्ता में बनी है और चुनाव आयोग की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वोट चोर सत्ता छोड़ नारे वाली इस महारैली में अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचकर राहुल गांधी के हाथ मजबूत करें। जिला कोऑर्डिनेटर आदित्य स्वरूप पांडे ने कहा कि संगठन को एकजुट होकर संघर्ष की दिशा तेज करनी होगी। पूर्व प्रत्याशी रंजना

 दिल्ली महारैली को लेकर बैठक में मौजूद कांग्रेसी 

बराती लाल पांडे ने दावा किया कि मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली पहुँचकर तानाशाही के खिलाफ अपनी आवाज दर्ज कराएंगे। जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने कहा कि भारत जोड़ो आंदोलन से लेकर सभी बड़े आंदोलनों में चित्रकूट के कार्यकर्ताओं ने हमेशा दमदार उपस्थिति दर्ज की है और इस बार भी जिले से सैकड़ों की संख्या में लोग दिल्ली रवाना होंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अवधेश करवरिया, गुलाम वर्मा, राकेश वर्मा, सविता पाल, नीरू गुप्ता, हीरालाल मिश्रा समेत विभिन्न ब्लॉकों और संगठन इकाइयों के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment