राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर बांग्लादेश को दंडित किए जाने की उठाई मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने नाराजगी का इजहार किया। राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इस अत्याचार को विश्व मंच पर प्रस्तुत कर बांग्लादेश के अमानवीय कृत्य उजागर कर दंडित किए जाने की मांग की। हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करने के पश्चात राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया कि वर्तमान में हिंदू भयभीत है। हिंदुओं के लिए सबसे दूरदांत देष बन चुके बांग्लादेष में असुरक्षित महसूस कर रहा है। बांग्लादेश में
![]() |
| राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते संघ के पदाधिकारी। |
हिंदुओं के साथ लूट, डकैती, आगजनी, मां-बहनों के साथ बलात्कार जैसी घटनाओं को कट्टरपंथियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। विगत दिनों बांग्लादेश में एक हिंदू को चौराहे पर पीट-पीटकर सरेआम जला दिया गया लेकिन कोई देश अपना मुंह नहीं खोल रहा है। भारत को विश्व मंच पर हिंदुओं की बात रखने की प्रबल आवश्यकता है। राष्ट्रपति से मांग किया कि जल्द से जल्द बांग्लादेश के हिंदुओं के प्रति अत्याचार को विश्व मंच पर उजागर कर बांग्लादेश पर कठोर कार्रवाई का प्रयास किया जाए। इस मौके पर अनुज तिवारी, आलोक द्विवेदी, अमन अग्रहरि, आयुष अग्रहरि, अक्षत त्रिपाठी, अक्षय त्रिपाठी, अनुभव शुक्ला, अजय अवस्थी भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment