Pages

Tuesday, December 30, 2025

दिव्यांग यात्री को गोद में उठाकर ट्रेन में बैठाया

बांदा, के एस दुबे । अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे के नेतृत्व में प्लेटफार्म पर आने जाने वाले दिव्यांग व्यक्तियो की सहायता एवं सुरक्षित यात्रा करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर दिव्यांग यात्री जो अपनी बैसाखी और सामान के साथ ट्रेन में जाने के लिए संघर्ष कर रहा था और सीढियो से उतर रहा


था, जिसे देखकर जीआरपी थाना प्रभारी शिवबाबू, मुख्य आरक्षी आशुतोष पहारिया, आरक्षी प्रारुप कुमार के तत्काल आगे बढ़कर न केवल दिव्यांग यात्री का सामाना उठाया, बल्कि उसे अपनी गोद में उठाकर ट्रेन में सकुशल सुरक्षित रूप से बैठा दिया। जीआरपी पुलिस की यह मानवीय संवेदना नि: संदेह प्रेरणाप्रद है।


No comments:

Post a Comment