अंबेडकर प्रतिमा पर बसपाइयों ने किया माल्यार्पण
बांदा, के एस दुबे । भारतीय संविधान के महान रचयिता, समाज सुधारक और दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि शनिवार को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित डॉ. अम्बेडकर पार्क में बाबासाहेब के अनुयायियों ने एकत्रित होकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सहित अन्य अनुयायि उपस्थित रहे। अनुयायियों ने बाबा साहेब के आदर्शों समता, स्वतंत्रता, बंधुता और न्याय को याद करते हुए उनके योगदान को नमन किया। पार्क में उपस्थित लोगों ने भावुक स्वर में बाबासाहेब के जीवन संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को सराहा।
![]() |
| पुण्यतिथि पर बाबा अंबेडकर की प्रतिमा तले जुटे बसपाई। |
यह आयोजन बाबासाहेब की शिक्षाओं को जीवंत रखने और समाज में समानता की अलख जगाने का प्रतीक बना। अनुयायियों का कहना था कि डॉ. अंबेडकर का सपना एक ऐसे भारत का था जहां हर व्यक्ति सम्मान और अधिकारो के साथ जी सके। इस मौके पर सुखलाल बौद्ध जोन इंचार्ज सेक्टर बसपा, कृष्णा प्रजापति पूर्व प्रत्याशी चेयरमैन, दलजीत सिंह युवा कार्यकर्ता बसपा, जयकरन वर्मा, रामप्रसाद जोन इंचार्ज बसपा, शुरूराम वर्मा छात्र नेता, विजयकरन पूर्व सेक्टर अध्यक्ष बसपा , सुनील प्रजापति सेक्टर अध्यक्ष, आरपी चौधरी, ओमप्रकाश वर्मा, राहुल वर्मा सेक्टर अध्यक्ष दुरेड़ी बसपा, शिवम बसपा, रामशरण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment