Pages

Friday, December 5, 2025

जिले में दावा-रहित धन का बड़ा शिविर, वर्षों से अटकी पूंजी लौटाने की पहल

अनक्लेम्ड संपत्तियों का समाधान शिविर 

कई लाभार्थियों को मिला लाभ 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विकास भवन सभागार चित्रकूट में शुक्रवार को दावा-रहित (अनक्लेम्ड डिपोजिट) संपत्तियों के निपटान के लिए आयोजित विशेष शिविर में उन नागरिकों को राहत मिली जो वर्षों से अपनी अटकी जमा-पूंजी की खोज में भटक रहे थे। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी अभियान आपकी पूंजी, आपका अधिकार के सातवें चरण के अंतर्गत यह शिविर आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत 4 अक्टूबर 2025 को गांधीनगर से हुई थी और जो 10 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक जमा, बीमा आय, म्यूचुअल फंड, लाभांश और शेयरों जैसी दावा-रहित परिसंपत्तियों को उनके वास्तविक हकदारों तक पहुँचाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने इस पहल को नागरिक-हित में उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे आम लोगों को अपनी

शिविर में दावारहित धन वापस लेते लाभार्थी 

अदावित राशि आसानी से प्राप्त हो सकेगी। आरबीआई लखनऊ से आए सहायक महाप्रबंधक सुधीर पांडेय ने सभी बैंक जिला समन्वयकों से लंबित मामलों को शीघ्रता से निपटाने की अपील की। एलडीएम ने बताया कि बैंक शाखाओं और स्वदेशी कैम्पों में 1 अक्टूबर से 10 जनवरी तक दावा प्रक्रिया जारी रहेगी। इसी दौरान 22 लाभार्थियों को उनकी दावा-रहित राशि प्राप्त होने पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों, एलआईसी प्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे, जबकि संचालन आरसेटी फैकल्टी प्रशांत कुशवाहा ने किया।


No comments:

Post a Comment