सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव को ज्ञापन देने जाने से रोका
फतेहपुर, मो. शमशाद । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के बालिका इंटर कालेज भवन का शुभारंभ करने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क रहा। विरोध की आशंका पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ पदाधिकारियों को उनके आवास पर ही नजरबंद कर दिया गया था। उधर सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव नरेश कोरी दांदो पुल के सहायक तुर्की पुल के भ्रष्टाचार को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन देने जाने के लिए जैसे ही आवास से निकले पुलिस ने उन्हें भी रोक लिया। इस बात को लेकर सीओ सिटी गौरव शर्मा से सपा नेता की झड़प भी हुई। तत्पश्चात उन्होने आवास पर ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दांदो पुल के सहायक तुर्की पुल के भ्रष्टाचार को लेकर वह राज्यपाल को ज्ञापन देने
![]() |
| राज्यपाल को ज्ञापन देने जाते सपाईयों को रोकते सीओ सिटी। |
जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में 92 करोड़ रूपए का बजट दिया गया था बीस प्रतिशत काम भी पूरा हो गया था इसके बाद भाजपा सरकार में आज तक काम पूरा नहीं हो सका है। उन्होने कहा कि राज्यपाल के आगमन को लेकर सपाईयों को भाजपा नेताओं के इशारे पर नजरबंद किया जाना लोकतंत्र की धज्जिया उड़ाने के बराबर है। उन्होने कहा कि सपाई इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर जयचन्द्र निषाद, महेश निषाद, राममिलन, कंधई, बच्चूलाल, रमेश, राममनोहर, जितेन्द्र कुमार, जियालाल, मोहनलाल भी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment