रैन बसेरो का निरीक्षण कर जरूरतमंदों का जाना हाल
फतेहपुर, Mo. Shamshad । कड़ाके की ठंड व शीतलहर के बीच नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए शहर के सभी प्रमुख चौराहों, स्थायी एवं अस्थायी रैन बसेरों का दौरा किया। उन्होंने स्वयं रैन बसेरों में ठहरे निराश्रितों एवं जरूरतमंद लोगों से बातचीत कर उनकी स्थिति का जायजा लिया और ठंड से बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अध्यक्ष श्री मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं गर्म कपड़े, कंबल, गर्म पानी, चाय एवं भोजन बिना किसी कमी के आमजन तक पहुंचाई जाए। ठंड से लोगों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ठंड के इस विकट मौसम में सभी समाजसेवी संस्थाओं, दानदाताओं एवं नागरिकों से अपील की कि जो भी संभव मदद हो चाहे कंबल, गर्म वस्त्र या भोजन के पैकेट
![]() |
| रेलवे स्टेशन के रैन बसेरा का निरीक्षण करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य। |
उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाने में आगे आएं और इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दें। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने रेलवे स्टेशन, जिला चिकित्सालय, रोडवेज बस स्टैंड, शनि देव मंदिर, तांबेश्वर मंदिर, पटेल नगर चौराहा, शादीपुर चौराहा, शादीपुर क्रॉसिंग व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। इस मौके पर पर्यवेक्षण अधिकारी मोहम्मद हबीब, संबंधित ठेकेदार भी उनके साथ उपस्थित रहे। श्री मौर्य की यह पहल ठंड के कहर में फंसे असहाय लोगों के लिए राहत की किरण बनकर उभरी है, जो प्रशासन की संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाती है।

No comments:
Post a Comment