सर्वाधिक मरीजों की निक्षय आईडी बनाने पर मिला सम्मान
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र सैय्यदवाड़ा की आशा इशरतुन को टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निक्षय पोर्टल पर सर्वाधिक संभावित मरीजों की निक्षय आईडी बनाने के लिये मुख्य
![]() |
| आशा इशरतुन को सम्मानित करते सीएमओ। |
चिकित्साधिकारी डा. राजीव नयन गिरि ने प्रमाण-पत्र व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया। सीएमओ ने कहा कि समस्त आशायें ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्क्रीनिंग करके निक्षय पोर्टल पर निक्षय आईडी बनायें। इस अवसर पर अजीत सिंह एसटीएस, जिला लेखाकार प्रशान्त चतुर्वेदी एवं मो० फैज टीबीएचवी उपस्थित रहें।

No comments:
Post a Comment