Pages

Monday, December 29, 2025

हनुमंत कथा श्रवण करने को अक्षत देकर दिया जा रहा भावपूर्ण बुलावा

शहर के मवई बाईपास चौराहे पर 16 जनवरी से बागेश्वरधाम सरकार सुनाएंगे हनुमंत कथा

शहर के साथ ही बिसंडा बाजार में भ्रमण किया, जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे शामिल

बांदा, के एस दुबे । बागेश्वरधाम सरकार के नाम से विख्यात पंडित धीरेंद्र शास्त्री 16 जनवरी से शहर के मवई बाईपास के पास विशाल मैदान में हनुमंत कथा का शुभारंभ करेंगे। बागेश्वरधाम सरकार के श्रीमुख से हनुमंत कथा श्रवण करने के लिए आयोजक प्रवीण सिंह के द्वारा अभियान चलाकर शहर, कस्बों और गांवों में भ्रमण करते हुए अक्षत भेंट करते हुए भावपूर्ण आमंत्रण दिया जा रहा है। जगह-जगह पर आयोजक प्रवीण का लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल भी शामिल रहे।

शहर में अक्षत वितरित करने जाते आयोजक प्रवीण सिंह व अन्य।

सोमवार को कथा आयोजक ने शहर के साथ ही बिसंडा बाजार में भ्रमण किया और अक्षत वितरित करते हुए हनुमंत कथा श्रवण करने को भावपूर्ण आमंत्रण दिया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक, भाजपा नेता व संस्थापक प्रवीण सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान के माध्यम से जन-जन को कथा में सम्मिलित होने का भावपूर्ण निमंत्रण दिया गया। यह दिव्य कथा आगामी 16 जनवरी से 20 जनवरी तक बांदा के मवई बाईपास चौराहा पर आयोजित की जा रही है। नगर में अक्षत वितरण यात्रा का शुभारंभ शहर के बलखंडीनाका स्थित एक होटल से हुआ। बलखंडी नाका, माहेश्वरी देवी चौक, अमर टॉकीज, बाबूलाल चौराहा और कालीदेवी मंदिर होते हुए गणेश भवन पर संपन्न हुई। इस अभियान में मुख्य रूप से बागेश्वर धाम समिति के समन्वयक दीपक तिवारी उपस्थित रहे। साथ ही, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार राज, विनोद जैन, मनोज पुरवार गोपाल कृष्ण अवस्थी (मुलू महाराज), प्रभा गुप्ता, द्वारिका सोनी, नबीन प्रकाश गुप्ता बोंडे, पप्पू शिवहरे, अमन जैन,
हनुमंत कथा आयोजक का शाल ओढ़ाकर स्वागत करते लोग।

प्रमोद जैन, अर्चना शुक्ला, संत शरण अवस्थी, ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, नीलेंद्र सिंह, धीर सिंह, सुरेश गुप्ता कान्हा, अमित सेठ भोलू, मछंदर सिंह, चारु चंद खरे, प्रेम गुप्ता, शरद गुप्ता, मंगल जैन, जीवन जैन, रमेश अवस्थी, ओम प्रकाश सिंह और हिमांशु सिंह अशोक चौहान,सौरभ मिश्रा, पप्पू जैन, प्रमोद जैन, रिंकू गुप्ता, दीपांग मेहरा, अंशुमान जड़या, अमन गोयल, अंशु धर गोयल, सत्यप्रकाश सराफ, धर्मु सोनी,संजीव जैन, अंकित सोनी, जैसे समस्त रामभक्तों ने सक्रिय सहभागिता की। यात्रा के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों की अभूतपूर्व एकजुटता देखने को मिली। प्रमुख समाजसेवी, प्रतिष्ठित व्यापारीगण, गौसेवक और बागेश्वर धाम के समर्पित शिष्यगणों के साथ-साथ महिला संपर्क समिति, प्रचार-प्रसार समिति और बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने घर-घर जाकर अक्षत वितरित किए। पूरे शहर में यात्रा का भव्य स्वागत हुआ और श्रद्धालुओं ने जय श्री राम व बागेश्वर धाम सरकार के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मवई बाईपास चौराहा पर होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। आयोजक प्रवीण सिंह ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य महाराज की कथा बुंदेलखंड की इस धरा के लिए सौभाग्य का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि समाज के हर वर्ग, संस्थाओं और युवाओं का यह एकजुट प्रयास इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएगा। बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन और विभिन्न समितियों के सदस्य लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं ताकि कथा की जानकारी और निमंत्रण प्रत्येक घर तक पहुंच सके।


No comments:

Post a Comment