Pages

Saturday, December 20, 2025

संघ को दबंग, माफिया और दलाल मानसिकता से मुक्त कराना जरूरी- राम प्रकाश

आगामी चुनाव पूर्व कचहरी में चुनावी चर्चा 

संघर्षशील चेहरे को मिले समर्थन 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कचहरी परिसर में शनिवार को अधिवक्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 5 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर गंभीर और खुली चर्चा हुई। बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि इस बार चुनाव केवल पद पाने की दौड़ न बने, बल्कि ऐसे संघर्षशील और मेहनती प्रत्याशी को जिम्मेदारी सौंपी जाए जो वास्तव में अधिवक्ता हितों का प्रतिनिधित्व कर सके। एडवोकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के जिला प्रभारी रामप्रकाश पाण्डेय एडवोकेट ने स्पष्ट कहा कि अधिवक्ताओं को किसी भी प्रकार के लोभ, लालच और प्रलोभन से दूरी बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय अनेक प्रत्याशी आकर्षक वादे करते हैं, लेकिन उनका उद्देश्य अधिवक्ता हित नहीं बल्कि निजी महत्वाकांक्षा की पूर्ति होता है, ऐसे तत्वों से संघ को

आगामी अधिवक्ता संघ चुनाव के मद्देनजर बैठक में मौजूद अधिवक्तागण

बचाना आवश्यक है। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मिश्रा ने कहा कि हर चुनाव में पुस्तकालय निर्माण का मुद्दा उठता है, लेकिन आज तक यह वादा जमीन पर नहीं उतर सका, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र उपाध्याय ने कचहरी परिसर में डाकघर की फ्रेंचाइजी की आवश्यकता बताते हुए इसे अधिवक्ताओं की दैनिक जरूरत से जोड़ा। कुंवर रोहित सिंह एडवोकेट ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की आवश्यकता दोहराई, वहीं अनिल त्रिपाठी एडवोकेट ने पूर्व में जारी अधिवक्ता पहचान पत्रों की वैधता समाप्त होने का मुद्दा उठाते हुए शीघ्र नवीनीकरण की मांग की। बैठक में देवशरण मिश्रा, अरुण टाइगर, सुरेंद्र पयासी, विकास निगम, अवधेश बक्शी, लक्ष्मण त्रिपाठी, अजीत मिश्रा सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment