बांदा, के एस दुबे । आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 ने मय स्टॉफ द्वारा थाना अतर्रा अंतर्गत ग्राम अनठुआ,तेंदुरा आदि ग्रामों में दबिश की कार्रवाई की गई। अतर्रा क्षेत्रांतर्गत आने वाली कम्पोजिट दुकान/देशी मदिरा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दुकानों पर संचित स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया तथा सीसीटीवी कैमरों के संचालन की स्थिति की जांच की गईl विक्रेताओं को ई-पोस मशीन के द्वारा 100 प्रतिशत स्कैन करके ही समस्त मदिरा/बीयर बिक्री
![]() |
| आबकारी दुकान पर चेकिंग करते टीम सदस्य। |
करने की व निर्धारित मूल्य पर ही शराब बिक्री करने के सख़्त निर्देश दिए गए ।साथ ही साथ आबकारी दुकानों के निकट स्थानों पर स्थित गुमटियों ,परचून एवं संदिग्ध दुकानों की सघन चेकिंग की गई। निर्देश दिए गए कि पॉश मशीन से शत-प्रतिशत बिक्री की जाए। लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

No comments:
Post a Comment