Pages

Sunday, December 21, 2025

खड़ी फसल पर जेसीबी चलाकर अवैध कब्जे का आरोप

पीड़ित ने एसपी को दिया शिकायती पत्र, कार्रवाई की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । गाजीपुर थाना क्षेत्र के साखां गांव में खड़ी फसल पर अवैध कब्जे का मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया। पीड़ित प्रमोद तिवारी पुत्र स्व. गोरखलाल ने एसपी  को शिकायती पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसपी को दिए गए प्रार्थना-पत्र के अनुसार पीड़ित की खसरा संख्या 00067, 00342, 00343, 00344 व 00596 स्थित कृषि भूमि पर वह वर्षों से काबिज है और वर्तमान समय में उसके हिस्से की जमीन पर लाही की फसल खड़ी है। आरोप है कि सहखातेदार चन्द्रपाल पुत्र स्व. रामपाल दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है। दबंगई के बल पर

खेत में जेसीबी चलाकर अवैध कब्जे का प्रयास करते दबंग।

पीड़ित की हिस्सेदारी वाली भूमि पर जबरन कब्जा कर रहा है। पीड़ित का दावा है कि जेसीबी मशीन चलवाकर खड़ी फसल नष्ट की जा रही है। सबसे गंभीर आरोप यह है कि इलाकाई पुलिस की मदद से कब्जा कराया जा रहा है, जिसकी सूचना पीड़ित को मौके से मिली। पीड़ित ने आशंका जताई है कि यदि तत्काल रोक नहीं लगी तो उसकी पूरी फसल नष्ट कर दी जाएगी। पीड़ित ने एसपी से मांग की है कि दबंगों को उसकी भूमि पर अवैध कब्जा करने से रोका जाए और पुलिस की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए। एसपी कार्यालय ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


No comments:

Post a Comment