Pages

Friday, December 19, 2025

पौष अमावस्या मेला- चित्रकूट में तैयारियों की जमीनी पड़ताल, व्यवस्थाओं पर रहा प्रशासन का फोकस

मेले की तैयारियों की समीक्षा

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संभावित

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में पौष मास की अमावस्या के अवसर पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक एवं धार्मिक मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं को परखते हुए संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए। रामघाट स्थित चेंजिंग रूम के निरीक्षण में ताले एवं मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश नगर पालिका परिषद कर्वी को दिए गए। आकांक्षी शौचालय के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, 24 घंटे संचालन और छत से गिरने वाले पानी को वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से भूमिगत करने पर जोर दिया गया। खोया-पाया केंद्र के समीप वॉच टावर की सुरक्षा, ताला बंदी और नियमित रख-रखाव सुनिश्चित करने को कहा गया। मेला क्षेत्र में नलों से सड़कों पर फैल रहे पानी और गंदगी पर नाराजगी जताते

आगामी अमावस्या मेले की तैयारियों में जुटे अधिकारी 

हुए जल निकासी हेतु नालियों के निर्माण और खुले होलों पर ढक्कन लगवाने के निर्देश दिए गए। बुढ़े हनुमान मंदिर के पास बैराज निर्माण को लेकर नियमानुसार स्टीमेट तैयार करने तथा आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि स्नान क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन में सहायता मिल सके। सिंचाई विभाग को रामघाट पर बैरिकेडिंग सुदृढ़ रखने, उतारा पुल तक शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराने और प्रशिक्षित गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया। फूड प्लाजा निरीक्षण में साफ-सफाई, वेटरों द्वारा टोपी व दस्ताने पहनने के निर्देश दिए गए, वहीं परिसर में बेसिक शिक्षा विभाग की पुस्तकों के मिलने पर जांच के आदेश दिए गए। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समग्र समीक्षा की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि संभावित भीड़ को देखते हुए सभी विभाग समन्वय से कार्य करें, किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।


No comments:

Post a Comment