Pages

Friday, December 26, 2025

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश बर्दाश्त नहीं

छात्र नेताओं ने महाविद्यालय प्राचार्य से मुलाकात कर जताया कड़ा विरोध

बांदा, के एस दुबे । पंडित जवाहरलाल नेहरू बी.एड. महाविद्यालय के प्रांगण पर किसी सरकारी संस्थान द्वारा अवैध कब्जे की खबरों ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्र नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात कर वस्तुस्थिति जानी और कड़ा विरोध दर्ज कराया। प्राचार्य ने छात्र नेताओं को बताया कि पूर्व में भी जिला पंचायत, बांदा द्वारा इस परिसर को खाली कराने का प्रयास किया गया था, जिसे छात्र आंदोलन के चलते विफल कर दिया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि सन 1964 से महाविद्यालय की नींव इसी प्रांगण से पड़ी थी और तब से निरंतर यहाँ बी.एड. की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि वे जमीन के संरक्षण हेतु पत्राचार कर रहे हैं। मुलाकात के दौरान छात्र नेताओं ने दो

प्राचार्य से बात करते छात्र नेता।

टूक शब्दों में अपना पक्ष रखा। अभय प्रताप सिंह ने कहा कि यदि महाविद्यालय की जमीन पर कब्जा हुआ, तो वर्तमान और पूर्व छात्र पदाधिकारी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। लव सिन्हा (छात्र नेता, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय) ने महाविद्यालय प्रशासन से इस मामले में कड़ी विधिक कार्रवाई की मांग की। शैलेंद्र कुमार वर्मा ने संकल्प दोहराया कि महाविद्यालय की जमीन को किसी भी कीमत पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा और संघर्ष जारी रहेगा। छात्रों को शिक्षा से अनाथ नहीं होने देंगे। दीपक गुप्ता ने मांग की कि यदि इस साजिश में महाविद्यालय का कोई कर्मचारी संलिप्त पाया जाता है, तो उसे तत्काल निलंबित किया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ छात्र नेता सभाजीत यादव भी मौजूद रहे। सभी छात्र नेताओं ने सामूहिक रूप से चेतावनी दी कि यदि कब्जे की कोशिशें बंद नहीं हुईं, तो वे अनशन शुरू करेंगे।


No comments:

Post a Comment