Pages

Wednesday, December 24, 2025

प्रथम तिमाही में ही कर लें गर्भवती महिला की पहचान - डीएम

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  - जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत रामनगर ब्लॉक की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में  डीएम ने नीति आयोग तथा राज्य नियोजन विभाग के डैशबोर्ड पर उपलब्ध प्रगति के आधार पर स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं संबद्ध सेवाएं, सामाजिक विकास तथा बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर थीम की गहन समीक्षा की । जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गर्भवती महिलाओं की प्रथम तिमाही में ही पहचान कर उनका समय से पंजीकरण आशा, एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाए। एमओआईसी रामनगर को निर्देश दिए गए कि कम वजन के नवजात शिशुओं की संख्या में कमी लाने हेतु गर्भवती महिलाओं को पर्याप्त पोषण, कैल्शियम, आयरन एवं अन्य आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं, सैम एवं मैम बच्चों तथा कम वजन के शिशुओं की सतत निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए, जहां से कॉल के माध्यम से नियमित फॉलोअप किया जाएगा। इसी कंट्रोल रूम से आईसीडीएस के पोषाहार वितरण की भी निगरानी की जाएगी। पोषाहार की आपूर्ति में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीपीओ को निर्देशित किये कि आगामी माह से शत प्रतिशत एवं


समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों का एनक्यूएएस प्रमाणीकरण जनवरी माह तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत स्तर पर समीक्षा करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनवाड़ी, आशा एवं एएनएम के टॉप तीन को पुरस्कृत करने तथा शेष को भी शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। सभी बच्चों का नियमित वजन एवं लंबाई मापन, सैम एवं मैम बच्चों को शून्य करने के लिए उचित पोषण एवं उपचार सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही सैम एवं मैम बच्चों के परिवारों को स्वयं सहायता समूह, मनरेगा, जीरो पॉवर्टी सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए गए ताकि उनकी पोषण एवं देखभाल व्यवस्था सुदृढ़ हो सके। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में शौचालय एवं पेयजल की उपलब्धता, विद्यालयों में बाउंड्रीवाल निर्माण, एचएएल के सीएसआर अंतर्गत आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतु कार्ययोजना तैयार कर बीडीओ एवं डीपीओ को प्रस्तुत करने तथा भारत नेट के माध्यम से ग्राम पंचायतों को जोड़ने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए कि जनवरी माह में पुनः समीक्षा की जाएगी, अतः सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए प्रगति में उल्लेखनीय सुधार लाएं ताकि आकांक्षी ब्लॉक रामनगर की रैंकिंग में सुधार सुनिश्चित किया जा सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डीपी पाल समेत संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment