Pages

Monday, December 29, 2025

भोजन जन सेवा समिति ने निराश्रितों को बांटे कंबल

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए भोजन जन सेवा समिति विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कंबल लेकर निकल पड़ी। कड़कड़ाती ठंड में कोई कंबल के बिना ठिठुरे नहीं सबसे पहले पहुंचे गढ़ीवा में आचार्य राम नारायण की सहायता ली और लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए असहाय व कमजोर वर्ग के लोगों को कंबल दिए। इसके अलावा पीरनपुर, वर्मा चौराहा, विनोबा नगर के निराश्रित व्यक्तियों, महिलाओ को भी कंबल दिए। कंबल पाकर मायूस चेहरे खिले और समिति के पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया। ऐसी ठंड में कम्बल गरम कपडे और अलाव की ऐसे लोगो को बेहद जरूरत है। इससे इन लोगों को सर्दी से बचाव

जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते समिति के पदाधिकारी।

करने में काफी मदद मिलेगी। संस्था के कुमार शेखर ने कहा कि शहर के जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टाप या अन्य स्थानो पर कोई व्यक्ति यदि आपको ठण्ड से ठिठुरता दिखाई दे तो मानवता के नाते उसकी मदद करे और तुरन्त नम्बर पर फोन करके सूचना दे। जिससे उसे ठण्ड से बचाने के लिए समिति के द्वारा गर्म कपडे व कंबल दिया जा सके। इस मौके पर अंकित वर्मा, नरेश गुप्ता, पवन द्विवेदी, मनीष केसरवानी, नरेश अग्रहरि, आचार्य रामनारायण, सुरेश कुमार, मनीष कुमार आदि रहे। 


No comments:

Post a Comment