Pages

Monday, December 22, 2025

जिले में शुक्राना यात्रा आने पर हुआ जोरदार स्वागत

श्रद्धालुओं व संगत के लिए लंगर की हुई उत्तम व्यवस्था

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर में नवम पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी दिवस पर आयोजित शुक्राना यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यह पावन यात्रा गुरुद्वारा साहिब धुबड़ी असम से चलकर फतेहपुर पहुंची। यात्रा नगर कीर्तन के रूप में वर्मा चौराहा से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा तक पहुंची। मार्ग में नगर के अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का सम्मान किया गया। गुरुद्वारा परिसर में यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं एवं संगत के लिए लंगर की उत्तम व्यवस्था की गई, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर दीपक रस्तोगी ने वर्मा चौराहा पर चाय-नाश्ते की व्यवस्था

जिले में भ्रमण करती शुक्राना यात्रा।

की। मनोज घायल ने आतिशबाज़ी का आयोजन किया। पाँच प्यारों को दूध पिलाकर सम्मानित किया। सत्य भगवान ने मोतियों की माला पहनाकर सत्कार किया। व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने यात्रा का स्वागत किया। समस्त कार्यक्रम श्रद्धा, अनुशासन एवं गुरु मर्यादा के अनुरूप शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। नगर की संगत में इस पावन अवसर को लेकर विशेष उत्साह एवं श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सह-अध्यक्ष नरिंदर सिंह रिक्की, ज्ञानी कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह, सोनी सिंह, सुरिंदर सिंह, नरेंद्र सिंह रिंकू, जसबीर सिंह, गोविंद सिंह, चरणजीत सिंह, गुरमीत सिंह उमंग, परविंदर सिंह सोनी, पम्मी, ग्रेटी, नामी, हरमंगल सिंह, वीर सिंह, कुलवीर सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महिला संगत में ईश्वर कौर, रनदीप कौर, मनजीत कौर, खुशी, सुमीत कौर, सतनाम कौर, अमरजीत कौर, परमजीत कौर, हरविंदर कौर, सतबीर कौर, शिम्पी, नवतेज कौर, कंवलजीत कौर आदि का विशेष योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment