Pages

Thursday, December 25, 2025

प्रभु यीशु के जीवन से प्रेम, क्षमा व करूणा की मिलती प्रेरणा

सेंट जान्स चर्च में उत्साह से मनाया क्रिसमस पर्व

फतेहपुर, मो. शमशाद । सेंट जॉन्स चर्च में श्रद्धा, उत्साह और भक्ति के साथ क्रिसमस पर्व मनाया गया। प्रभु यीशु मसीह के जन्म का पावन पर्व प्रेम, शांति, सेवा और भाईचारे का संदेश देता है। क्रिसमस की विशेष प्रार्थना सभा में पैरिश प्रीस्ट फादर जॉर्ज डैंटिस ने अत्यंत प्रभावशाली और प्रेरणादायक संदेश दिया। अपने संदेश में उन्होंने प्रभु यीशु के जीवन से प्रेम, क्षमा, करुणा और मानव सेवा के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि क्रिसमस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि मानवता के प्रति प्रेम और सेवा का संकल्प लेने का अवसर है। चर्च के सभी पैरिशनर्स ने मिलकर

सेंट जान्स चर्च में प्रार्थना सभा को संबोधित करते पैरिश प्रीस्ट फादर जार्ज डैंटिस।

विशेष प्रार्थनाएं अर्पित कीं। ये प्रार्थनाएं मानव कल्याण, समाज की भलाई, देश और पूरे विश्व में शांति के लिए की गईं। विशेष रूप से बीमारों, पीड़ितों और विभिन्न रोगों से जूझ रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की गई। पूरा वातावरण भक्ति, शांति और आनंद से भरा रहा। क्रिसमस का यह पावन पर्व सभी के लिए आशा, प्रेम और एकता का संदेश लेकर आया।


No comments:

Post a Comment