Pages

Thursday, December 18, 2025

डायट में डीएलएड प्रशिक्षुओं को मिला साक्षात्कार मंत्र

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में प्राचार्य आरती गुप्ता के नेतृत्व में प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत साक्षात्कार तैयारी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डीएलएड बैच 2023 के चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत व पूर्व में उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।

अतिथि को सम्मानित करते डायट प्राचार्य व अन्य।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता अपर सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह एवं विशिष्ट वक्ता जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के संविधान की प्रस्तावना के वाचन के साथ हुआ। वक्ताओं ने साक्षात्कार के दौरान परिचय, बॉडी लैंग्वेज, परिधान, आत्मविश्वास एवं व्यवहारिक कौशल पर उपयोगी जानकारी दी। सेवा-पूर्व प्रशिक्षण प्रभारी अमृत कुमार यादव ने 21 वीं सदी के कौशलों और नेतृत्व क्षमता पर जोर दिया। प्रवक्ता राजेंद्र कुमार सहित अन्य प्रवक्ताओं ने भी प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया। आगामी चरण में डायट द्वारा शैक्षिक संस्थानों को आमंत्रित कर प्रशिक्षुओं के प्लेसमेंट में सहयोग किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment