सेंट जेवियर्स स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
बांदा, के एस दुबे । सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधा का प्रदर्शन करते हुए स्थान अर्जित किए। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सदर विधायक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चिल्ला रोड स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। इसके पूर्व विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भागीदारी करते हुए छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने खेलकूद में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है। पढ़ाई के साथ बच्चों के लिए
![]() |
| बच्चों को पुरस्कृत करते अतिथि। |
खेलकूद भी जरूरी है। इससे बच्चों का मानसिक शारीरिक विकास बढ़ता है। साथ ही बौद्धिक क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है। उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। यह उनके प्रदर्शन से झलक रहा है। डायरेक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि विद्यालय बच्चों के विकास में कटिबद्ध है। उन्हें शिक्षा के साथ संस्कार देना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई, खेलकूद विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया जाता है। इस मौके पर बड़ोखर ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, प्रधानाचार्य रीना सिंह, डायरेक्टर मीरा चौधरी, सदरर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, संजय गुप्ता, सबल सिंह, शिवकुमार गुप्ता, राहुल सिंह, बिपिन दीक्षित सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment