पाँच जनवरी का मतदान नजदीक
महासचिव व कोषाध्यक्ष पद पर चर्चाएं
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव को लेकर मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद कचहरी परिसर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। पाँच जनवरी को होने वाले मतदान से पहले संभावित प्रत्याशियों के बीच मतदाताओं को साधने की होड़ साफ दिखाई देने लगी है। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व महासचिव सुशील मिश्र के साथ ही सुरेश पटेल, देवमूरत वर्मा, शारदा यादव के चुनाव मैदान में उतरने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि नामों में घट-बढ़ की स्थिति बनी हुई है। महासचिव पद पर शिवशंकर उपाध्याय, विजय त्रिपाठी, मान सिंह, दीपक द्विवेदी और शशिकांत पांडेय संभावित दावेदार माने जा रहे हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए लवकुश गौतम, रणविजय पाल, सुरेन्द्र सिंह लम्बरदार और छोटेलाल के नाम चर्चा में हैं, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश चतुर्वेदी ‘मिक्की’, आशीष तिवारी, कृष्णकुमार मिश्रा, कामता रैकवार, इन्द्रेश पाण्डेय और रामप्रकाश मिश्रा चुनाव लड़
![]() |
| बैठक में मौजूद अधिवक्तागण |
सकते हैं। इसी क्रम में अधिवक्ता संघ सभागार में एक विचार बैठक आयोजित की गई, जिसका संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र उपाध्याय ने किया। बैठक में एडवोकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के जिला प्रभारी रामप्रकाश पाण्डेय ने चुनाव को एक वार्षिक पर्व बताते हुए ऐसे प्रतिनिधि चुनने पर जोर दिया, जो अधिवक्ताओं के हितों और एकता के लिए सतत प्रयास करें। वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मिश्र ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर नेतृत्व चयन की बात कही। अन्य अधिवक्ताओं ने पार्किंग, फर्जी वेशधारी लोगों की जांच और पुस्तकालय के नियमित संचालन जैसे मुद्दे भी उठाए। बैठक में लगभग आधा सैकड़ा अधिवक्ताओं की उपस्थिति ने चुनावी माहौल को और स्पष्ट कर दिया।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment