फतेहपुर, मो. शमशाद । भिटौरा ब्लाक के ग्राम सलेमाबाद में आयोजित किसान पाठशाला में उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी रंजीत कुमार चौरसिया सहित कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे। किसान पाठशाला में पीएम प्रणाम योजना, विभिन्न पारिस्थिकी योजना, खेत तालाब योजना,
![]() |
| सलेमाबाद गांव में किसान पाठशाला लगाकर जानकारी देते अधिकारी। |
पीडीडीकेएसवाई, एनएमएसए योजना, डब्लूडीसी योजना, पीएम कुसुम, पीएम सम्मान निधि योजना, फार्मर रजिस्ट्ररी, एफपीओ, एनएफएसएम, कृषि यंत्रीकरण योजना, एनएमईओ योजना, एनएमएनएफ योजना, प्राकृतिक खेती योजना की कृषकों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गई।

No comments:
Post a Comment