Pages

Sunday, December 21, 2025

संगठन से समन्वय और राजनैतिक दायित्व निभाती विधायक मैथिली ठाकुर

प्रसिद्ध_नरेश


शीत काल अपने चरम पर हैं । सभी जन अपना और अपनों का ध्यान रखे। इतनी सर्द में भी भारत माता के बेटे व बेटियां जो माँ भारती की अस्मिता के लिए अपने जीवन को माँ की सेवा में लगा रहे है उन्हें मेरा सादर प्रणाम 
राजनैतिक जीवन की भी अपनी जिम्मेदारियां होती है जो भी व्यक्ति उसे निभाता है वो सदा ही जनता का प्रिय रहता है। मेरी दृष्टि में जब कोई भी राजनेता जब चुनाव लड़ता हैं तो उसकी ताकत उसके संगठन और उसके सिद्धांत ही होते हैं। संगठन का अर्थ जो आपका जनता के साथ जुड़ाव का माध्यम बनें और आपकी कमियों को आप को बताये। हम अपने इतिहास में देख चुके हैं कैसे अमर शहीद सुखदेव ने अमर शहीद भगत सिंह को स्मरण दिलाया था कि स्वतंत्रता के लिए हमें अपने प्राणों की आहुति देनी होगी और HSRA के कार्यक्रम को दोहराया था ....... 


वह उनका संगठन के सदस्य होने का दायित्व था जिसे उन्होंने अति सुंदर तरीके से निभाया था। संगठन जितना दुरुस्त होगा उतने ही आपके सिद्धांत दुरुस्त होंगे और स्वभाविक तौर पर आप जनता से जुड़ सकेंगे और उनके समस्याओं को समझ भी सकेंगे। 
संगठन के साथ आपका जितना समन्वय होगा उतने ही आप कुशल जननेता। और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तो कहते ही हैं, " सबका साथ - सबका विकास "।  लहटा (अलीनगर बिहार) में संगठन के दायित्व को निभा रहे भाजपा के पुराने कार्यकर्ता श्री विजय झा के पिता श्री दुनियालाल झा जी का निधन हो गया । अलीनगर विधायक सुश्री मैथिली ठाकुर ने अपने संगठन कार्यकर्ता के घर गयी व अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भावुक भी हो गई....... 
विधायक सुश्री मैथिली ठाकुर ने लहटा में कहा कि नीतीश-मोदी सरकार में कानून व्यवस्था और विकास दोनों सशक्त है। आज 21.12.25 को ही विधायक सुश्री मैथिली ठाकुर बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) के तहत अन्दौली RCD पथ से PMGSY पथ गरहट तक उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य ( लंबाई 1.15 कि.मी. , प्राक्कलित राशि ₹432.55 लाख ) का विधिवत शिलान्यास किया। अन्दौली गाँव में विधायक मैथिली ठाकुर ने महिलाओं से सीधे संवाद किया वहाँ अपनी बिटिया मैथिली को देखकर सभी के चेहरे पर उमंग व उत्साह दिखाई दी। विधायक मैथिली ने कहा की ये प्रेम और उमंग मुझे शक्ति देते है और यह परियोजना क्षेत्र में आवागमन को सुदृढ़ कर विकास को नई दिशा देगी। वही विधायक सुश्री मैथिली ठाकुर दिन भर के जनसंपर्क के बाद अपने गृह जनपद मधुबनी में एक कार्यक्रम में भी पहुंची। जो उनके राजनैतिक जीवन में सक्रिय होने को दर्शता हैं। सभी युवक/ युवतियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ । 

No comments:

Post a Comment