बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर केंद्र सरकार से रोक लगाने की मांग
बांदा, के एस दुबे । बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और दीपचरण दास की आतंकवादियों के द्वारा निर्मम हत्या किए जाने पर हिंदू संगठन में उबाल आ गया। बुधवार को पदाधिकारियों ने जुलूस निकाला और अशोक स्तंभ तले इस्लामिक आतंकवाद का पुतला आग के हवाले किया। साथ ही केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर रोक लगाए जाने की मांग की। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, मात्र शक्ति व दुर्गावाहिनी के तत्वाधान पर बांगलादेश में हिन्दू दीप चरण दास की इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा की गयी निर्मम हत्या के विरोध में विरोध में प्रर्दशन व पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित हुआ। महराणा प्रताप चैक से अशोक लाट
 |
| जुलूस निकालते हुए हिंदू संगठन के पदाधिकारी |
चौराहे तक जुलूस प्रर्दशन निकाला गया। इसके बाद इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन कर ऐसी कायराना हरकतो के बारे मे सचेत किया गया। वक्ताओं द्वारा भारत सरकार से बांगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रोकने की मांग की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी ने की। इस मौके पर प्रान्त के पदाधिकारी पवन सिहं, अशोक ओमर, चन्द्र मोहन बेदी, अजय यादव, विभाग प्रमुख अंकित पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, महेश तोमर, प्रभाकर चन्देल, अमित सेठ भोलू, जिला संयोजक केपी प्रजापति जी, जिला मंत्री दीपू दीक्षित जी, लोकेश, कृष्णा, जिला संह संयोजक बदलेश सिंह, मनोज दीक्षित, नगर संयोजक अच्छत द्विवेदी, सकेत कछवाह, राहुल सिंह सहित समस्त विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के साथ साथ अक्रोशित समस्त हिन्दू समाज भारी संख्या में उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment