Pages

Sunday, December 28, 2025

उत्तम उद्योग व्यापार मंडल की युवा नगर इकाई विस्तारित

फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तम उद्योग व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष मोहम्मद कैश ने युवा नगर इकाई का विस्तार किया। सभी को माल्यार्पण कर जहां स्वागत किया वहीं पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। रविवार को उत्तम उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के लोधीगंज स्थित युवा जिला कार्यालय में युवा टीम का विस्तार जिलाध्यक्ष मनोज साहू एवं युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट आकाश सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर अध्यक्ष मोहम्मद कैश खान ने करते हुए युवा नगर महामंत्री पद पर तसलीम आरिफ, युवा नगर उपाध्यक्ष के पद पर मोहम्मद शाहिद, युवा नगर मंत्री

 युवा नगर इकाई की विस्तारित कमेटी।

पद पर धर्मेंद्र कुमार, युवा नगर संगठन मंत्री पद पर स्वतंत्र कुमार सोनी, फैजान, शाहरुख अनीस, अभिषेक साहू को माल्यार्पण करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान कर मनोनीत करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। संचालन युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट आकाश सिंह भदौरिया ने किया। इस अवसर पर जय किशन, संदीप श्रीवास्तव, शिव प्रसाद, प्रेमदत्त उमराव, अनिल महाजन, संजय सिंह, विकास कश्यप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment