सीएसआर फंड से स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा
समयसीमा तय कर निर्देश जारी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में सीएसआर फंड से संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों और विद्यांजलि परियोजना की प्रगति को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे, जबकि उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद और सीएंडटीएस के अभियंता भी समीक्षा प्रक्रिया में शामिल हुए। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा ने बताया कि बच्चों में कुपोषण और नाटेपन की समस्या से निपटने के लिए दो चरणों में दस आंगनवाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण को एचएएल के सीएसआर फंड से प्रति केंद्र 14.23 लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी। तय समयसीमा 31 दिसंबर 2025 होने के बावजूद प्रथम चरण के पांच
![]() |
| समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारीगण |
केंद्रों में से चार में केवल पुट्टी व फिनिशिंग कार्य हुआ है, जबकि बधौड़ा केंद्र का निर्माण लगभग पूरा बताया गया। दूसरे चरण के पांच केंद्रों में ठेकेदार स्तर पर कार्य में देरी सामने आई। इस पर जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पांच आंगनवाड़ी केंद्रों को 15 जनवरी 2026 तक और शेष सभी केंद्रों को हर हाल में 15 फरवरी 2026 तक पूर्ण कर आईसीटीएस विभाग को सौंपने के निर्देश दिए। साथ ही भवनों में बच्चों को आकर्षित करने वाली बाल पेंटिंग और टाइलिंग सुनिश्चित करने को कहा गयज्ञं वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि डोडा माफी, मानिकपुर में मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण, पुस्तकालय स्थापना और संसाधनों की खरीद के लिए 142.30 लाख रुपये स्वीकृत हैं। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय व फर्नीचर की खरीद एक सप्ताह में जेम पोर्टल से कराने तथा विद्यालय भवन का निर्माण 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment