सरकंडी प्रधान के समर्थन में आया प्रधान संगठन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 22, 2025

सरकंडी प्रधान के समर्थन में आया प्रधान संगठन

सीएम को ज्ञापन भेजकर प्रधानों की छवि धूमिल करने का आरोप

फतेहपुर, मो. शमशाद । असोथर ब्लाक की सरकंडी प्रधान पुष्पा द्विवेदी के विरूद्ध गलत तरीके से कार्रवाई करके जेल भेजे जाने के विरोध में अखिल भारतीय प्रधान संगठन समर्थन में आ गया। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रधानों की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू की अगुवई में प्रधान कलेक्ट्रेट आए और प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान प्रधानों के निर्वाचित हुए लगभग साढ़े चार वर्ष पूर्ण हो चुके हैं जबकि ग्राम प्रधान हमेशा शासन की कल्याणकारी नीतियों योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में पूरी लगन व मेहनत से विकास कार्य में लगे रहते हैं। चुनाव का समय नजदीक होने के कारण ग्राम पंचायत में इस समय जिले के

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते प्रधान संगठन के पदाधिकारी।

आला अधिकारियों द्वारा जांच कराकर विरोधियों को साहस प्रदान कर रहे हैं। बताया कि विकास खण्ड बहुआ की दो ग्राम पंचायत नहरखोर व दूलापुर की जांच करवाई गई। बिना धारा 6 की नोटिस दिए ग्राम प्रधानों को पदमुक्त कर दिया गया। असोथर ग्राम पंचायत सरकण्डी की महिला प्रधान पुष्पा द्विवेदी पर माह सितंबर में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। महिला प्रधान नामजद नहीं थी लेकिन चार्जशीट में तुरन्त नाम बढ़ाते हुए गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेज दिया गया। जिससे यह प्रतीत होता है कि यह कार्रवाई आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए छवि धूमिल करने की एक प्रक्रिया है। प्रधानों ने कहा कि इस घटना से प्रधान आक्रोशित हैं। शासन प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई से क्षुब्ध हैं। इस मौके पर प्रधानों में सिद्धनाथ, धर्मराज, उदय सिंह, तीरथ प्रसाद, राजकुमार, रजा हुसैन, वीरेन्द्र शिवहरे, शिवपूजन तिवारी, बीनू देवी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages