Pages

Monday, December 15, 2025

यू.पी.एजूकेशन मिनीस्ट्रियल आफीसर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश मण्डल शाखा द्वारा दिया गया ज्ञापन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - यू.पी.एजूकेशन मिनीस्ट्रियल आफीसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रान्तीय कार्यकारिणी के आवाहन पर पूर्व घोषित संघर्ष कार्यकम के अन्तर्गत सोमवार को कार्यालय उप शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर के कार्यालय के समक्ष शिक्षा विभागीय अधीनस्थ कार्यालयों यथा कार्यालय संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर, उप शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) कानपुर मण्डल, जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कानपुर नगर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा राजकीय विद्यालयों में कार्यरत लिपिक संवर्गीय कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके संगठन की लम्बित मांगों की पूर्ति के लिए राजेश कुमार वर्मा, उप शिक्षा निदेशक कानपुर मण्डल,


कानपुर को धरना स्थल पर संगठन का ज्ञापन मॉगपत्र आवश्यक कार्यवाही हेतु सौंपा गया। मण्डलीय अध्यक्ष ललितेश तिवारी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर संगठन की लम्बित 19 सूत्रीय मॉग पत्र के समर्थन में विभाग एवं शासन स्तर पर कोई सकारात्मक कार्यवाही लम्बे समय से नहीं की जा रही है। जिसके प्रति शासन विभाग का सकारात्मक रूख नहीं अपनाते हुये लगातार संगठन मॉग पत्र की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि निदेशालय स्तर से कर्मचारियों की पदोन्नतियों वाधित हैं, शासन के निर्देश पर भी शत्प्रतिशत् पदोन्नति आदेश निर्गत नहीं किये जा रहे हैं, निजी व्यय पर वॉछित स्थानान्तरण नहीं किये गये हैं, अन्य महत्वपूर्ण मुददों पर कार्यवाही नहीं हो रही है, जिससे प्रदेश के अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत लिपिक संवर्गीय कर्मचारियों में रोष व्याप्त है, जिसके प्रति प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा कमिक संघर्ष कार्यक्रम घोषित किया गया था जिसके क्रम में मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्डल के कार्यालय पर धरना दिया गया है। इस अवसर पर ललितेश तिवारी, मण्डलीय अध्यक्ष,  बृजकिशोर यादव, मण्डलीय उपाध्यक्ष,संजय गौतम, जिला अध्यक्ष,  आनन्द कमल उत्तम, जिला मंत्री, कानपुर नगर, सुरेश कमल, रजनीश श्रीवास्तव सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment